चारामा: बड़ेगौरी गांव में पारंपरिक देव मेला सम्पन्न, ग्रामीणों ने सांस्कृतिक उत्सव का लिया आनंद
ग्राम बड़ेगौरी में आज सोमवार को पारंपरिक देव मेला धूमधाम से आयोजित हुआ। गांव के सभी देवी-देवताओं की पूजा के साथ डांग-डोरी बैगा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। मेला देखने के लिए बड़ेगौरी ही नहीं, आसपास के गांवों से भी ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। बच्चों के लिए झूला और मिठाई की दुकानें विशेष आकर्षण रहीं। पूरे दिन मेले में धार्मिक आस्था के साथ उत्साह और रौन