चायल: समसपुर गांव में जर्जर सड़क बनी हादसे की वजह, ई-रिक्शा तालाब में पलटा, सवारियां बाल-बाल बचीं, ग्रामीणों ने किया विरोध
कौशाम्बी (चरवा): समसपुर से धमसेड़ा मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। जर्जर सड़क पर गड्ढों के कारण एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा पलटा। संयोग अच्छा रहा कि सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर मिश्रा चौराहा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा जैसे ही गहरे गड्ढे में फंसा लोगों ने बचाया!