सोनारायठाढ़ी: सारवां थाना क्षेत्र: छात्रा ने सोनारायठाड़ी के युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया
सारवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सेमेस्टर 2 की छात्रा ने थाने में आवेदन देकर सोनारायठाड़ी मगडीहा निवासी युवक पर यौन शोषक कर,गर्भवती करने,चुपके से उनका वीडियो बना कर रखने,ब्लैकमेलिंग करने सहित अन्य आरोप लगाया है दिए गए आवेदन के आधार पर सारवां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है।