दरभंगा: हॉस्पिटल रोड से कर्पूरी चौक तक दुकानदारों का कैंडल मार्च, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग तेज
दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के बैनर तले गुरुवार को हॉस्पिटल रोड से कर्पूरी चौक तक फुटपाथ दुकानदारों ने प्रतिवाद सह कैण्डल मार्च निकालकर अपनी आवाज बुलंद की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष कारी गामी ने की, जबकि मार्च का नेतृत्व संघ के मुख्य संरक्षक आर. के. दत्ता ने किया। मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकानदार शामिल हुए।