बेल्थरा रोड: चेला बनाने से इंकार करने पर किन्नरों के बीच भिड़ंत, उभांव थाने में हुआ हंगामा, मुकदमा दर्ज
उभांव थाना क्षेत्र के बीबीपुर वार्ड नं. 8 में बुधवार की शाम किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मऊ की किन्नर प्रशांत उर्फ पलक ने रूपा उर्फ आनंद को जबरन चेला बनाने का दबाव डाला, मना करने पर दोनों में जमकर मारपीट हो गई। घायल रूपा ने थाने पहुंचकर तहरीर दी तो देर रात उभांव थाने में भी किन्नरों ने हंगामा काट दिया।