करकेली: विकासखंड करकेली के बडागांव, कौडिया आदि मतदान केंद्रों में SIR कार्य का सीईओ जिला पंचायत ने किया अवलोकन
Karkeli, Umaria | Nov 24, 2025 सीईओ जिला पंचायत ने विकासखण्ड करकेली अंतर्गत मतदान केंद्र क्र.243,मतदान केंद्र क्र.200 कौडिया,मतदान केंद्र क्र.195 बुढान रामपुर,मतदान केंद्र क्र.192 जरहा मे चल रहे SIR कार्य का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान पाया गया कि मतदान केंद्र क्र.243 मे SIR डिजिटाईजेशन का कार्य 50℅,मतदान केंद्र 200 कौडिया मे 62℅मतदान केंद्र 192 जरहा मे 40℅डिजिटाईजेशन का कार्य किया गया।