हर्रैया: हर्रैया तहसील को जिला बनाने के लिए बार एसोसिएशन ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, तहसीलदार को किया ज्ञापित
Harraiya, Basti | Nov 29, 2025 बस्ती जिले की सबसे बड़ी तहसील हरैया तहसील को जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है । बार एसोसिएशन हर्रैया के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापित एक ज्ञापन तहसीलदार हर्रैया को सौपा है । जिसमें हरैया तहसील को जिला बनाने की मांग की गई है।