विद्यापति नगर: कार्तिक पूर्णिमा पर विद्यापतिधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विद्यापतिधाम मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान के बाद लोग पैदल, बाइक और ट्रेन से पहुंचकर भोले बाबा व माता पार्वती का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना में लीन रहे। मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा। भीड़ नियंत्रित करने को पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रही।