बांधवगढ़: उमरिया: जिला पंचायत सीईओ ने 'एक बगिया मां के नाम' परियोजना की समीक्षा की, प्रगति पर जताई नाराज़गी
29 नवंबर शनिवार 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है किमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह की अध्यक्षता में एक बगिया मॉं के नाम परियोजना की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई । बैठक में बताया गया कि प्रति जनपद 100 कुल प्राप्त लक्ष्य 300 के विरुद्ध करकेली में 88, मानपुर 60, पाली 74 लक्ष्य की प्राप्ति की गई कम प्रगति होने,