राजधानी के सोनागिरी इलाके में लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने राह चलते युवक पर कट्टा तानकर उसका मोबाइल लूट लिया। पीड़ित युवक ग्वालियर का रहने वाला है और भोपाल में पढ़ाई कर रहा है। डर के मारे युवक ने काँपते हाथों से मोबाइल सौंप दिया, जिसके बाद आरोपी अंधेरे में फरार हो गए|