चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी की रपट पर ट्रक पलटा, ओवरलोडिंग के कारण अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, कोई हताहत नहीं
देवली डिडायच स्थित बनास नदी रपट पर एक ट्रक असंतुलित होकर नदी में गिर गया। यह हादसा ट्रक में अधिक लोडिंग के कारण हुआ, जिससे वाहन बेकाबू हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।बताया जा रहा है कि इस बनास नदी रपट पर लगभग 10 दिन पहले ही मिट्टी डालकर यातायात बहाल किया गया था। कुछ समय पूर्व इसी रपट पर एक बस भी फंस गई थी, जिसके