कालापीपल में सोयाबीन न्यूनतम ₹500 से लेकर अधिकतम 4451 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, मॉडल भाव 4300 रहा, आवक 4712 क्विंटल रही। इसके साथ ही गेहूं न्यूनतम 2302 रुपए से लेकर अधिकतम 2716 रुपए प्रति क्विंटल बिका आवक 394 क्विंटल रहा। बता दे कालापीपल में शुक्रवार को सोयाबीन की बंपर आवक रही।