पानीपत में 10 महीनों के दौरान महिलाओं, नाबालिगों से रेप, पॉक्सो और छेड़छाड़ जैसे संवेदनशील अपराधों से जुड़े 270 मामले दर्ज किए गए। हालांकि जांच में इनमें से 85 मामले पूरी तरह फर्जी थे। पुलिस ने विस्तार से जांच करने के बाद इस केसों काे कैंसिल रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया।