डही: मकड़वानी में वाहन दुर्घटना में भगावा निवासी बाइक सवार की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम किया
Dahi, Dhar | Nov 10, 2025 डही थाना अंतर्गत ग्राम मकडवानी में रविवार देर रात्रि को वाहन दुर्घटना में भगवा निवासी संजय पिता चमारिया उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई थी वाहन दुर्घटना मामले में म्रतक व्यक्ति के शव का आज सोमवार को डही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया है घटना को लेकर सोमवार 5 बजे डही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।