कैराना: कांधला में नवनिर्मित कॉलोनी में मकान के सामने जुआ खेल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Nov 30, 2025 कांधला में नवनिर्मित कॉलोनी में मकान के सामने लाइट की रोशनी में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर छापेमारी की गई। जहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 2190 रुपये की नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए। आरोपियों के नाम याकूब, अरशद व अब्दुल कादिर निवासीगण मोहल्ला मौलानान कांधला बताए गए हैं।