उन्नाव: साइबर थाना पुलिस टीम ने फर्जी APK फाइल से हुए साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, आवेदक को लौटाए ₹5,00,000
Unnao, Unnao | Nov 28, 2025 साइबर थाना पुलिस द्वारा फर्जी APK फाइल से हुए साइबर फ्रॉड के 5 लाख रुपये रिफण्ड कराए गये है। पुलिस ने शाम 03 बजकर 50 मिनट पर प्रेस नोट जांरी कर जानकारी दी है। मंगलवार को आवेदक मदन मोहन पुत्र स्व0 लालाराम गुप्ता द्वारा साइबर थाना उन्नाव पर उनके फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया का फर्जी APK फाइल भेजकर गलत तरीके से पैसे निकाल लिए थे।