गोरखपुर: GRP पुलिस गोरखपुर ने ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर चोरी करने वाले 4 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
GRP पुलिस ने रेलवे स्टेशन गेट नं0-1 के सर्कुलेटिंग एरिया पीपल के पेड़ के पास से 04 नफर अभियुक्तो सरवन कुमार,सूरज कुमार,परशुराम साहनी और अरमान खान को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के मोबाइल,सोने व चांदी के कई आभूषण और नगदी बरामद करने में सफलता पाई है।यह लोग चलते फिरते लोगो को चोरी का सामान बेच दिया करते थे।बुधवार शाम 4 बजे CO सर्किल GRP गोरखपुर ने दी जानकारी