बांधवगढ़: उमरिया: प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत कलेक्टर की मौजूदगी में किसान के खेत में सरसों की बोवनी
30 नवंबर रविवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया धानमंत्री धन धान्य योजना के तहत कृषक राजकुमार द्विवेदी तथा जानकी प्रसाद मिश्रा के खेत में सुपर सीडर के माध्यम से सरसों की बोवनी कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत कि उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर राज कुमार व्दिवेदी पिता नरेंद्र व्दिवेदी ग्राम चंदिया के खेत में 2.50 एकड़ ,