सिराथू: अंदावा गाँव के एक घर में चोरों ने चोरी की, जेवर और नगदी उठाई
सिराथू इलाकों के अंदावा गाँव में रविवार की भोर एक घर में चोरी हो गई है।गाँव के रहने वाले देवेंद्र के घर में रखे जेवरात और जो भी नगदी थी सब उठा ले गए।गाँव के लोगों ने देखा कि कुछ सामान सड़क किनारे पड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गई।इसी इलाके में कई चोरियां पिछले दिनों हुई थी।पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।