बासोदा: बासौदा: बेतवा के रिपटा घाट पर श्रमदान, मुंडन स्थल बनाने की मांग
Basoda, Vidisha | Nov 30, 2025 बासौदा के बेतवा नदी के रिपटा घाट पर श्रमदान दल के सदस्य हर रविवार की तरह इस रविवार भी सुबह 7 बजे पहुंचे। सफाई अभियान के तहत नदी और आसपास से लगभग 10 से 15 बोरी कचरा इकट्ठा किया गया। सदस्यों ने बताया कि लगातार अभियान से गंदगी कम हुई है, लेकिन पूजन सामग्री और मुंडन के बाद बालों का विसर्जन अभी भी एक बड़ी समस्या है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिस तरह चेंजिंग