डही: नर्मदा परिक्रमा यात्रा: डही पहुंचे नर्मदा गिरी नंद बाबा, भक्तों ने किया स्वागत
राष्ट्र समर्पित वृक्ष लगाए नर्मदा मैया को स्वच्छ बनाए के उद्देश्य को लेकर नर्मदा प्रदक्षिणा सेवा यात्रा तृतीय पैदल नर्मदा परिक्रमा के दौरान आज शुक्रवार को शाम 4 बजे डही क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा गिरी नंद बाबा परिक्रमा थाना सोंडवा जिला अलीराजपुर सीमा से थाना डही कवड़ा मंदिर स्थित सीमा में प्रवेश हुए यात्रा का रात्रि विश्राम डही में हनुमान मंदिर में रहेगा।