कुंडहित: सारसबाद में स्मृति दिवस पर माले ने दिवंगत बाबुधन की मूर्ति स्थापित की
शुक्रवार को दोपहर 3:00 जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सारसबाद में भाकपा माले द्वारा दिवंगत नेता बाबूधन किस्कू की याद में 24 वां स्मृति दिवस आयोजित किया गया। स्मृति दिवस के मौके पर पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा सरसबाद में दिवंगत माले नेता बाबुधन किस्कू की मूर्ति स्थापित की। स्मृति सभा में मौजूद भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त एवं केंद्रीय कमिट