कोतमा: गढ़ी में पत्थर का अवैध परिवहन और उत्खनन करने पर वाहन ज़ब्त
Kotma, Anuppur | Dec 2, 2025 मंगलवार को 10 बजे खनिज अधिकारी इशा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दबिश देते हुए गढ़ी तिराहे के पास अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए डग्गी क्रमांक एमपी 65 जेडबी 9579 को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है। मौके पर वाहन चालक राम प्रसाद बैगा ने किसी प्रकार के परिवहन संबंधी दस्तावेज पेश नहीं किए ।