होडल: जम्मू के पहल गाँव में होड़ल MLA हरेंद्र सिंह ने कमेटी सदस्यों संग टूर पर प्रशासन और पर्यटन की प्रशंसा की
Hodal, Palwal | Nov 29, 2025 होड़ल से भाजपा LMA हरेंद्र सिंह इन दिनों विधायकों की कमेटी के साथ कश्मीर के दौरे पर हैँ. हरेंद्र सिंह ने पहलगाँव में वहाँ के टूरिज्म की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और अधिकारी यहां पर टूरिस्ट का ध्यान रख रहे हैं पूरे देश के टूरिस्ट यहां आ रहे हैं. यहां का वातावरण स्वर्ग के बराबर है.ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचकर आनंद उठायें