शनिवार की दोपहर 12 बजे गांडेय प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी एमओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक आदि द्वारा पूर्व में ग्रीन राशन कार्ड के लिए ऑनलइन आवेदन किये प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लाभुकों के बीच सांकेतिक ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया। इस क्रम में प्रमुख राजकुमार पाठक व बीडीओ निसात अंजुम ने लाभुकों को जागरूक किया।।