कानपुर देहात में दबंगों का आतंक! पैतृक भूमि पर कब्जे की कोशिश से डरा गरीब परिवार, गांव छोड़ने को मजबूर #KanpurDehat
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के बक्सहा गांव में दबंगई का खौफ हद पार कर गया है। दबंगों द्वारा पैतृक भूमि पर कब्जे की कोशिश और जान से मारने की धमकी के बाद एक गरीब मजदूर परिवार ने गांव छोड़ने का फैसला किया है। बेबसी की हद यह है कि परिवार ने अपने घर पर “मकान बिकाऊ है” का पोस्टर तक लगा दिया है। प्रशासनिक कार्रवाई के इंतजार में पीड़ित परिवार अब सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है। #gbntoday #KanpurDehat #UttarPradesh #Rasoolabad #Baksaha #PoorFamily #Dabangai #LandDispute #JusticeForPoor #UPNews #GroundReport #BreakingNews #KanpurNews #UPPolice #LocalNews