नरैनी: जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजना के भौतिक निरीक्षण के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग का किया निरीक्षण
Naraini, Banda | Nov 12, 2025 जिलाधिकारी बांदा जे0 रीभा ने निर्माणाधीन परियोजना के भौतिक निरीक्षण के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्टर अलंकार योजना के तहत निर्माणाधीन मल्टीपरपज हॉल राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग का निरीक्षण किया है। और कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय सीमा में कार्य गुणवत्तापरक पूर्ण किए जाने की निर्देश दिएं हैं।