कायमगंज: गांव राईपुर चिनहटपुर स्थित कम्पिल-बदायूं मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त, कायमगंज चीनी मिल को गन्ना मिलने में होगी दिक्कतें
कम्पिल तराई क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर स्थित कम्पिल-बदायूं मार्ग बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। अभी तक मार्ग को ठीक नही किया गया है । इस कारण कायमगंज चीनी मिल को गन्ना मिलने की संभावना कम दिख रही है। बाढ़ का पानी कम होने के बाद समाजसेवियों ने मिट्टी को बोरिया डालकर इसे पैदल और 2 पहिया वाहनों के लिए अस्थाई रूप से आवागमन योग्य बनाया है।