जलालाबाद: ग्राम अंड पुर के युवक पर आरोपियों ने रास्ते में घात लगाकर किया हमला, पीड़ित ने भागकर बचाई जान और एसपी से की शिकायत
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव अण्डपुर निवासी मास्टर ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को शिकायती पत्र देकर मंगलवार दिन के 5:00 बजे बताया । प्रार्थी को कल दिनांक 15/09/2025 को समय करीब 6 बजे सायं को शांति भंग की जमानत कराकर तहसील जलालाबाद से घर जा रहा था,तभी गाँव के करीब में सुदेश व रामवीर आदि ने मारपीट की।