डुमरी: जामतारा के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र का 50KVA सोलर पावर हुआ चालू, केंद्र बिजली विभाग को बेचेगा बिजली
Dumri, Giridih | Nov 5, 2025 जामतारा स्थित नवनिर्मित मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र मे 50 केवीए की क्षमता का सोलर पावर एनर्जी सिस्टम लगाया गया है। जिसको बुधवार से क्रियाशील कर दिया गया है।रेफरल अस्पताल के MOIC डा राजेश महतो ने अपराह्न करीब 6 बजे बताया कि जरेडा द्वारा उक्त सोलर एनर्जी सिस्टम लगाया गया है,अस्पताल में करीब 5 से 7 केवीए की बिजली खपत होगी,शेष बिजली विभाग को बेचने की योजना है।