निहरी: नाबालिगा छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के CCTV कमरों की जांच शुरू की
Nihri, Mandi | Nov 8, 2025 क्षेत्र के पुराना बाजार में नाबालिगा से छेड़छाड़ व आरोपी पर जानलेवा हमले को लेकर दर्ज टेह एफआईआर पर पुलिस टीम ने जांच शुरू करते हुए क्षेत्र के cctv कैमरों की फुटेजो को खंगालते हुए कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।dsp भारत भूषण ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि जानलेवा हमले मामले में मौके की cctv फुटेज और नाबालिग के घर के आसपास की फुटेज कब्जे में ली गई जांच जारी है