आगर: कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा बैजनाथ महादेव का हरिहर स्वरूप में हुआ आकर्षक शृंगार, निहारने पहुंचे भक्त
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार शाम 4 बजे आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में हरिहर स्वरूप का दिव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने फूलों, दीपों और भजनों के साथ बाबा बैजनाथ का पूजन-अर्चन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष आरती का आयोजन भी किया गया.