लौरिया: लौरिया-चपनपटिया मार्ग पर दुबवलिया के पास अज्ञात वाहन ने दो लोगों को मारी टक्कर
लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया-चपनपटिया मुख्य मार्ग स्थित दुबवलिया के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही लौरिया 112 पुलिस मौके पर पहुँची और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपने वाहन से लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।