निवाड़ी: पुलिस अधीक्षक ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की
Niwari, Niwari | Nov 29, 2025 निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों को गंभीरता से लें।एसपी डॉ. नरवरिया ने विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों से हेल्मेट लगाने की अपील की है।