खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर गांव की है, जहां निवासी सुनील पाल ने बीकापुर कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते महीने 31 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि गलती से आपके खाते पर ₹5000 चले गए हैं, मैं अपने पेटीएम का लिंक भेज रहा हूं, इंस्टॉल कर लो और इसी पर वापस कर दो, जब सुनील पाल ने लिंक खोला तो पैसे खाते से कट गये।