भूपालसागर: गांव सांवता में गुरुजी ने बच्चे के आंसुओं को मुस्कान में बदला, खोई ‘किट्टू’ की जगह नई बकरी खरीदकर किया मानवीय चमत्कार
हरीश चंद्र पालीवाल ने मंगलावर दोपहर 2 बजे बताया कि सांवता के सरकारी स्कूल में कक्षा 4 के छात्र अर्जुन गुर्जर की प्रिय बकरी ‘किट्टू’ खो गई तो वह फूट-फूटकर रो पड़ा। उसका दुख जब शिक्षक तिलकेश आचार्य तक पहुंचा, तो वे भावुक हो उठे। पुत्र के विवाह की व्यस्तताओं के बीच भी वे अर्जुन को साथ लेकर बाजार पहुंचे और हूबहू ‘किट्टू’ जैसी बकरी खरीदकर उसे सौंप दी। शिक्षक ने अ