अरथूना: भमरीया वखतपुरा गांव में अवैध शराब परिवहन के मामले में अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भमरीया वखतपुरा गांव मे अवैध शराब परिवहन के मामले मे अरथूना थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई हे। मंगलवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अरथूना थाना पुलिस द्वारा भमरीया वखतपुरा गांव में देवीलाल पिता कानजी द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।