टाटीझरिया: टाटीझरिया के दूधमनियां मोड़ पर बाइक से गिरकर महिला की मौत, बेटे संग जा रही थी बैंक
टाटीझरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया। बेटे के साथ बाईक पर जा रही महिला के रास्ते में घुमावदार मोड पर गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, धरमपुर निवासी महिला ललिता देवी (पति दुर्गा विश्वकर्मा) अपने बेटे के साथ टाटीझरिया बैंक आ रही थी, दूधमनियां घुमावदार मोड पर बाइक से गिरने से उसकी मौत हो गई।