पदमा: बरही विधायक ने रसोईया धमना पैक्स में गेहूं एवं सरसों बीज वितरण केंद्र का उद्घाटन किया
बरही प्रखंड के रसोईया धमना स्थित टैक्स परिसर में बुधवार दोपहर 2:00 बजे गेहूं बीज वितरण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया वितरण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़ी विधायक मनोज कुमार यादव समेत विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर बरहु पश्चिमी जीत सदस्य प्रीति गुप्ता प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्तउपस्थित थे।