जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिला के ठेकलाबोड बड़े पारा निवासी रोहित कुमार नाग करीब 25 दिन पहले अपने मौसा के घर ग्राम सेमरा बी आया था। वही 7 दिसंबर की रात उसके मौसा के घर के सामने कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे। जिन्हें गाली देने से रोहित कुमार ने मना किया। जिस पर पांचो युवकों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।