सिहोरा: ग्राम भिटोनी के चंडी मेले में एक व्यक्ति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौनी में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की सिर पर लठ्ठ मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कैलाश पिता सीताराम गोटिया (39) निवासी भिटौनी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात गांव में चंडी मेले का आयोजन था, जहां कैलाश नाच-गाने में शामिल था और उसने शराब भी पी रखी थी।