पीरो: देवचंदा बाल के समीप ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक वृद्ध की हुई मौत
Piro, Bhojpur | Dec 1, 2025 पीरो के देव चंदा बाल के समीप एक ट्रक और पिकअप के टक्कर हो गई। टक्कर इतना ज्यादा जोरदार था कि इस हादसे में कटारिया गांव निवासी वृद्ध विश्वनाथ राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के संबंध में सोमवार की सुबह 9:00 बजे के करीब बताया गया कि कटारिया गांव से बारात रविवार को देवपुर गया हुआ था। तभी सोमवार की सुबह लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।