करसोग: खिलकुफरी–मांहुनाग सड़क मार्ग मैटलिंग कार्य के चलते बंद, वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
Karsog, Mandi | Nov 11, 2025 लोक निर्माण विभाग द्वारा खिलकुफरी से मांहुनाग सड़क मार्ग पर मैटलिंग (डामरीकरण) का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यह मार्ग अस्थायी रूप से वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार शाम 5 बजे विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो!