कासगंज: कासगंज जिले में एसपी अंकिता शर्मा ने 19 एसआई के कार्यक्षेत्र में किए फेरबदल
एसपी अंकिता शर्मा ने जिले में 19 एस आई के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए है। एस आई महेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मोहनपुरा, संदीप वर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिलराम, विक्रम सिंह को थाना ढोलना से चौकी प्रभारी काँधा, अनुज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नदरई सहित अन्य एस आई के जिले के थानो में फेरबदल किए गए है। जानकारी बुधवार शाम 5 बजे मिली।