रामानुजगंज: रामचंद्रपुर में धान खरीदी केंद्र के स्थानांतरण से नाराज़ किसान सड़क पर उतरे, चक्का जाम से घंटों रुकी यातायात
रामानुजगंज सोमवार रामचंद्रपुर में धान खरीदी केंद्र को नए स्थल पर शिफ्ट किए जाने से किसानों में नाराज़गी बढ़ गई है नया केंद्र जंगली और हाथियों के विचरणक्षेत्र में होने के कारण किसान इसेअसुरक्षित बता रहे हैं विरोध में सैकड़ों किसानों ने रामचंद्रपुररामानुजगंज मार्ग पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात बाधित रहा मौके पर पहुंचे तहसीलदार पहुंचे और चक्का जाम समाप्त हुआ