सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में एलटीटी ऑपरेशन शिविर के दौरान महिलाओं के लिए उस समय बेहद शर्मनाक स्थिति बनी जब ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल के पुरुष कर्मचारियों द्वारा स्ट्रेचर के बजाए गोद में उठाकर वार्ड तक ले जाया गया। वार्ड में भी महिलाओं को बेड नसीब नहीं हो सके। उन्हें दरी और गद्दे पर ही लिटा दिया गया।