कोरबा: कोरबा में महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालयों की छात्राओं ने लिया भाग, शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय बना विजेता
Korba, Korba | Nov 9, 2025 कोरबा जिले में परिक्षेत्र स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में रविवार की दोपहर दो बजे किया गया। इसमें जिले के 6 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह और क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने किया।