गांगड़तलाई: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत ढनकु मोड़ के पास हुआ हादसा
ढनकु मोड़ पर एक बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि आंबा निवासी रामलाल पुत्र जगूं कटारा घर से बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक बछड़ा सामने आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे खाई में गिरकर पेड़ से टकरा गई।