खागा: रेल बाजार बाल्मीकि बस्ती में मनाया गया फ़तेहपुर स्थापना दिवस, 199 वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने भोजन सेवा समिति के साथ मनाया
Khaga, Fatehpur | Nov 10, 2025 फ़तेहपुर जिले के बाल्मीकि बस्ती रेल बाजार स्थित फ़तेहपुर स्थापना दिवस मनाया गया। फ़तेहपुर की स्थापना को 199 वर्ष पूरे होने पर भोजन सेवा समिती के लोगो ने केक काटकर बच्चो के साथ स्थापना दिवस मानकर हैप्पी बर्थडे टू यु फ़तेहपुर कहकर स्थापना दिवस मनाया। बच्चो को फ़तेहपुर स्थापना दिवस की जानकारी दी गई।