रतनगढ़: रतनगढ में नए डीएसपी इनसार अली ने किया पदभार ग्रहण
रतनगढ डीएसपी अनिल कुमार प्रजापत का अन्यंत्र स्थानान्तरण के बाद गुरुवार को नए डीएसपी इनसार अली ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद डीएसपी इनसार अली ने बताया कि हार्डकोर, भूमाफियाओं एंव अपराधों के विरुद्ध करवाई करना। एंव महिला बच्चे एंव एसीएसटी के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाएगी।